नई दिल्लीः एमसीडी के सफाई कर्मियों की मांगों को लेकर कांग्रेस, बीजेपी और दिल्ली की आप सरकार पर हमलावर हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी की अगुवाई में पिछले कई दिनों से अलग-अलग एमसीडी के जोन दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
इसी बीच मंगलवार को राजौरी गार्डन स्थित साउथ एमसीडी वेस्ट जोन के ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन किया गया, जिसमें कांग्रेस के सभी नेताओं ने पहुंचकर अपनी ताकत दिखाई. जहां महिला कांग्रेस के अध्यक्ष अमृता धवन, पार्षद सुरेंद्र सेतिया, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहंदी, कांग्रेस के चार बार विधायक रहे जय किशन सहित कई नेता और काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कोरोना योद्धाओं के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा की मांग