नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव के लिए 6 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी अपने लिए चुनावी जमीन बनाने की जुगत में लगी हुई है. इसी क्रम में दिल्ली कांग्रेस ने बिजली के फिक्स्ड चार्ज और गंदे पानी को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 70 जगह धरना प्रदर्शन किया था लेकिन करोल बाग इलाके में यह धरना-प्रदर्शन पूरी तरह से विफल नजर आया. क्योंकि कई दिग्गज नेता भीड़ जुटाने में विफल रहे.
दिल्ली कांग्रेस ने बिजली के फिक्स्ड चार्ज को लेकर किया धरना प्रदर्शन चुनावी तैयारी में जुटी कांग्रेस
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस एक बार फिर से अपने दिग्गज नेताओं के जरिए लोगों के बीच अपनी पकड़ बना रही है. इस बीच कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. लेकिन, चुनाव प्रचार के बीच में कांग्रेस जिस तरह के धरना-प्रदर्शन कर लोगों तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश कर रही है. उसमें कांग्रेस पूरी तरह से विफल नजर आ रही है. क्योंकि, करोल बाग इलाके में धरने के दौरान कांग्रेस 50 लोगों की भीड़ भी नहीं जुटा पाई.
गौर करने वाली बात ये है कि इस धरना-प्रदर्शन के दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया भी मौजूद रहे. हालांकि, भीड़ जुटाने में वो भी नाकाम रहे.