नई दिल्ली:दिल्ली के आर के पुरम इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दंगल का आयोजन किया. इस दंगल में दिल्ली-एनसीआर के अखाड़े से कई पहलवान आए. खास बात ये रही की लड़कियों ने भी दंगल में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इतना ही नहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी दंगल में हिस्सा लिया जिन्होंने सभी लोगों की खूब तालियां बटोरी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कीर्ति आजाद पहुंचे थे.
आरके पुरम में कांग्रेस ने किया दंगल का आयोजन छोटे-छोटे बच्चों ने दिखाया आपना जलवा
इन बच्चों की उम्र पर ना जाए अखाड़े में इनके दांवपेच किसी बड़े व्यक्ति से कम नहीं है. भारत का भविष्य कितना उज्जवल है इन तस्वीरों को देखकर आप समझ सकते हैं. छोटे-छोटे बच्चे कैसे अखाड़े में एक से बढ़कर एक दाव लगा रहे हैं.
लड़कियां भी नहीं रही दंगल में पीछे
अपने प्रतिद्वंदी को हराने के लिए लड़कियों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई. दंगल में लड़कियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
दंगल से चुनाव की तैयारी
इस पूरे दंगल का आयोजन कांग्रेसी कार्यकर्ता महिपाल सिंह ने किया. दिल्ली का माहौल पूरी तरीके से चुनावी रंग में है. लिहाजा हर पार्टियां जनता के बीच जाने के लिए ऐसे एक से बढ़कर एक कार्य कर रही है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के नेता कीर्ति आजाद पहुंचे थे. वे मशहूर पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रचार कमिटी के चेयरमैन हैं.
खेल महोत्सव बना दिल्ली चुनाव का अखाड़ा
यह तस्वीर भले ही एक खेल महोत्सव का हो पर सच्चाई है कि दिल्ली में चुनावी अखाड़ा सज गया है और तमाम पार्टियां अपने प्रतिद्वंदी को हराने के लिए एक से बढ़कर एक दाव लगाने के चक्कर में है लेकिन असली फैसला जनता जनार्दन का होगा. जनता के बीच अपना भरोसा दिलाने के लिए नेता इस तरह के कई कार्यक्रम हर जगह कर रहे हैं.