नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की पूर्व प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक की फॉर्च्यूनर कार दिल्ली के जनकपुरी स्थित तिहाड़ जेल के सामने बैंक के बाहर से चोरी हो गई. पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पंखुड़ी ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में जानकारी देने के साथ ही दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ें :जामा मस्जिद में प्रेमी और दोस्तों के साथ युवतियों के आने पर रोक, पिता- पति के साथ नहीं: बुखारी
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक किसी काम से दिल्ली आई थीं. जनकपुरी स्थित तिहाड़ जेल के सामने से उनकी कार चोरों द्वारा चोरी कर ली गई. चोरों की वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें चोरों को घटना को अंजाम देते देखा जा सकता है. जिस सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हुई, उसकी फुटेज को पंखुड़ी पाठक द्वारा सोशल मीडिया पर डाल दिया गया. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने लिखा है कि दिल्ली इतनी असुरक्षित कभी नहीं रही, जितनी अब हो गई है.