नई दिल्ली:कांग्रेस नेता डॉक्टर अमरपाल जोशी और समाजसेवी सुनीता देवी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने टोपी और पटका पहना कर पार्टी में इन दोनों का स्वागत किया. आधिकारिक तौर पर इन दोनों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की. इन दोनों के अलावा कई अन्य साथियों ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया.
राय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिस प्रकार से दिल्ली के लोगों की बेहतरी के लिए और समाज के विकास के लिए लगातार बेहतर काम कर रहे हैं, उससे प्रभावित होकर अलग-अलग पार्टियों के लोग AAP में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में कांग्रेस नेता डॉ. अमरपाल जोशी ने अपने कई अन्य साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. साथ ही उनके अलावा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाली सुनीता देवी हमारी पार्टी में शामिल हो गई हैं. उन सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं.
इसे भी पढ़े:निजी स्कूलों में दाखिले के लिए दिल्ली सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर