दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कांग्रेस को लगा झटका, अमरपाल जोशी और सुनीता देवी AAP में शामिल - आम आदमी पार्टी

कांग्रेस नेता अमरपाल जोशी और समाजसेवी सुनीता देवी के साथ-साथ कई अन्य कांग्रेस नेता मंगलवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

Etv Bharatd
Etv Bharatd

By

Published : Apr 25, 2023, 3:48 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस नेता डॉक्टर अमरपाल जोशी और समाजसेवी सुनीता देवी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने टोपी और पटका पहना कर पार्टी में इन दोनों का स्वागत किया. आधिकारिक तौर पर इन दोनों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की. इन दोनों के अलावा कई अन्य साथियों ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया.

राय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिस प्रकार से दिल्ली के लोगों की बेहतरी के लिए और समाज के विकास के लिए लगातार बेहतर काम कर रहे हैं, उससे प्रभावित होकर अलग-अलग पार्टियों के लोग AAP में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में कांग्रेस नेता डॉ. अमरपाल जोशी ने अपने कई अन्य साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. साथ ही उनके अलावा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाली सुनीता देवी हमारी पार्टी में शामिल हो गई हैं. उन सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं.

इसे भी पढ़े:निजी स्कूलों में दाखिले के लिए दिल्ली सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले तक डॉ. अमरपाल जोशी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य थे, साथ ही करावल नगर जिला कांग्रेस कमेटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर भी थे. इसके अलावा वह रेलवे भर्ती बोर्ड गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के सदस्य रह चुके हैं. पीएससी दिल्ली हेड क्वार्टर भारत सरकार के सदस्य भी वे रह चुके हैं, इसके अलावा नेशनल एडवाइजरी कमेटी ऑफ फार्मास्यूटिकल मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल एंड फर्टिलाइजर के पूर्व सदस्य हैं.

2012 में उन्होंने हर्ष विहार वार्ड से नगर निगम का चुनाव लड़ा था. इससे पहले 1993 में नंद नगरी विधानसभा का भी चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं, सुनीता देवी नव जागृति महिला एवं बाल विकास समिति एनजीओ चलाती हैं. यह एनजीओ 9 राज्यों में कार्यरत है, एनजीओ के माध्यम से वे महिलाओं और बच्चों के लिए काम करती हैं.

इसे भी पढ़े:Admission in Govt School: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की दाखिला परीक्षा की तारीख जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details