नई दिल्ली:पूरा देश आज कोरोना की चपेट में है. वहीं राजधानी में कोरोना के मामले 1500 के पार पहुंच गए हैं. सराकर अब इन बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सतर्कता बरत रही है. इसी कड़ी में मलका गंज वार्ड नंबर-13 सब्ज़ी मंडी इलाके में कोरोना जैसी संक्रमण बीमारी की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर हर गली, हर घर, हर मोहल्ले में कांग्रेस से निगम पार्षद गुड्डी देवी खुद व्यतिगत तौर पर सैनिटाइजेशन का काम करा रही है.
कांग्रेस पार्षद गुड्डी देवी इलाके में करा रही सैनिटाइजेशन, लोगों को कर रही हैं जागरूक - corona virus news
दिल्ली में कोरोना के खिलाफ बड़ी जंग शुरू हो गई है. इसी जंग में कांग्रेस से निगम पार्षद गुड्डी देवी भी शामिल हुईं. वे रोजाना मलका गंज वार्ड नंबर-13 सब्जी मंडी इलाके में सैनिटाइजेशन का काम करा रही है और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रही हैं.
कोरोना जैसी महामारी से लोग संक्रमित ना हो इसके लिए गुड्डी देवी ने कई लोगों को हायर किया है. ये लोग रोजाना इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं. इतना ही नहीं, निगम पार्षद गुड्डी देवी लाउडस्पीकर के जरिये लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए जागरूक भी कर रही हैं.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1561 पहुंच गई हैं. जबकि दो लोगों की जान चली गई. ऐसे में दिल्ली में मृतकों की संख्या 30 हो गई है और इतनी ही संख्या में लोग ठीक भी हुए हैं.