नई दिल्ली:आखिरकार 15 साल बाद दिल्ली नगर निगम में सत्ता बदली और अब कई इलाकों में बीजेपी की बजाए आम आदमी पार्टी के पार्षद आ गए हैं. बावजूद इसके राजधानी दिल्ली के कई कॉलोनी स्थित एमसीडी पार्क की हालत अब तक नहीं बदली है. ऐसे में एक ऐसा ही पार्क रमेश नगर टू बी ब्लॉक में है, जिसकी बदहाली से वहां के रेसिडेंट काफी परेशान हैं.
पार्षद बदले लेकिन नहीं बदले बदहाल पार्क:कूड़े के पहाड़ और साफ सफाई की दुहाई देकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई आप की कथनी और करनी में कितना अंतर है, उससे आपको रूबरू करवाते हैं. रमेश नगर टू बी ब्लॉक पार्क का नजारा है, जहां नाले से निकाली गई गाद लोगों के स्वास्थ से खिलवाड़ कर रही है. जिस पार्क में बच्चे और बड़े अपने शरीर को रोग मुक्त करने आते हैं. उस पार्क में टूटे हुए बिजली के खंभों, जगह-जगह फैले कूड़े के ढेर लोगों को परेशान कर रही है.
बता दें कि नगर निगम के इस पार्क के बाहर गंदगी का अंबार है. वहीं पार्क के अंदर वाटरफॉल के आसपास और पार्क के कोने-कोने में कूड़े के ढेर लगे हैं. पार्क में लगा एकमात्र झूला और बिजली के टूटे हुए पोल से निकलती नंगी तारें, जो कभी भी किसी की जान को जोखिम में डाल सकती है. ऐसे में स्थानीय लोग पार्क में लगे झूले को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं. साथ ही महिलाएं पार्क में बिजली के लटकती नंगी तारें को लेकर भी गंभीर सवाल उठा रही है.