नई दिल्ली:राजधानी में छोटे छोटे झगड़े जानलेवा साबित हो रहे हैं. घटना वेस्ट जिले के पंजाबी बाग इलाके की है, जहां होली के दिन सीएनजी पंप पर काम करने वाले युवक का पास की झुग्गी में रहने वाले दो युवकों से झगड़ा हो गया. बात इतनी अधिक बढ़ गई की सीएनजी पंप कर्मचारी की हत्या कर दी गई.
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार, करीब शाम 4:51 बजे महाराजा अग्रसेन अस्पताल से एक कॉल पंजाबी बाग थाने में प्राप्त हुई. इसमें बताया गया कि एक युवक को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. जांच में पता चला कि युवक का नाम विकास चंद्र है, जिसकी उम्र लगभग 34 वर्ष है.
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, मृतक न्यू रोहतक रोड स्थित सीएनजी पंप पर सेल्स मैन का काम करता था. ड्यूटी के दौरान ही वह पास की दुकान पर कुछ सामान लेने जा रहा था. वहां पड़ोस की झुग्गी में रहने वाले करण और अर्जुन नामक युवकों से उसका झगड़ा हो गया और दोनों के बीच अचानक बहस शुरू हो हुई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.