दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तैयारियों का जायजा लेने दीनदयाल हॉस्पिटल पहुंचे सीएम केजरीवाल - केजरीवाल दीनदयाल हॉस्पिटल

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच, जहां दिल्ली के लोग डरे हुए हैं. वहीं दिल्ली के सीएम लगातार सरकारी हॉस्पिटल की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. सीएम अलग-अलग हॉस्पिटल के बेड बढ़ाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसी कोशिश के तहत उन्होंने गुरुवार दिल्ली के दीनदयाल हॉस्पिटल का दौरा किया.

cm kejriwal visits deendayal hospital
सीएम केजरीवाल

By

Published : Nov 19, 2020, 6:55 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. साथ ही मौत का आंकड़ा भी पिछले कुछ दिनों में तेज होता जा रहा है. ऐसे में सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं और दिल्ली के तमाम सरकारी हॉस्पिटल के साथ-साथ प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. हॉस्पिटल्स में हालात का जायजा लेने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुद ही जा रहे हैं.

सीएम केजरीवाल ने दीनदयाल हॉस्पिटल का दौरा किया

इसी बीच आज सीएम केजरीवाल ने दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल का दौरा किया और वहां के अलग-अलग इंतजामों को देखा. उन्होंने बताया कि डीडीयू आईसीयू में फिलहाल कोरोना मरीजों के लिए 50 बेड्स हैं, जिसे हॉस्पिटल्स के एमडी और डॉक्टर से बात करके 100 सौ करने की तैयारी फाइनल कर दी गई है.

'आईसीयू बेड पड़ रही कमी'

सीएम ने कहा कि अभी जो दिल्ली के हालात हैं, उसमें आईसीयू बेड की कुछ कमी पड़ रही है. लेकिन युद्ध स्तर पर अलग-अलग अस्पतालों में जाकर इसका इंतजाम भी लगातार किए जा रहे हैं. एक सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से 750 आईसीयू बेड्स वेंटिलेटर के साथ देने की बात की गई थी, अभी नहीं दी गई है. लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही यह बेड्स भी दिल्ली वालों के लिए अवेलेबल हो जाएंगे.

'चालान बढ़ाने का मकसद लोगों में डर पैदा करना है'

साथ ही बिना मास्क के चालान को 500 से 2000 के जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दरअसल दिल्ली के कुछ लोग अभी भी कोरोना को हल्के में ले रहे हैं और मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से दूसरे लोगों को खतरा होता है. उन्हीं लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए एलजी साहब से मिलकर इस चालान को दो हजार किया गया है.

'जल्द सुधरेंगे हालात'

दिल्ली के सीएम ने उम्मीद जताई कि जल्दी हालात पर काबू पाया जाएगा और दिल्ली वालों को हॉस्पिटल्स में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. सरकार लगातार इस प्रयास में जुटी हुई है. एक तरफ सरकार जहां कोरोना गाइडलाइंस लगातार जारी कर रही है, वहीं सीएम के डीडीयू आने के दौरान भी अलग-अलग इलाके से 'आप' विधायक और समर्थक भी वहां पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details