नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वेस्ट दिल्ली के मायापुरी इलाके में वाटर एटीएम आरओ प्लांट का का उद्घाटन किया. इससे आसपास के लोगों को निशुल्क साफ पानी उपलब्ध हो सकेगा. इस दौरान सीएम ने कहा कि यह बिल्कुल नई शुरुआत है. जिन इलाकों में पानी की किल्लत है, वहां इस तरह के प्रयास किए जाएंगे. उन इलाकों में ट्यूबवेल लगाए जाएंगे जहां पानी का लेवल हाई है. वहां से पानी निकालकर आरओ के जरिए शुद्ध किया जाएगा और उसे एटीएम के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: बाढ़ प्रभावित हर परिवार को 10 हजार देगी केजरीवाल सरकार, 18 जुलाई तक MCD के स्कूल बंद
कहा कि वाटर एटीएम से प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 20 लीटर पानी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए हर परिवार को सरकार की तरफ से एक कार्ड दिया जा रहा है. जिसके माध्यम से वह वाटर एटीएम से पानी ले सकते हैं. कहा कि पहले यहां के लोग टैंकर पर निर्भर रहते थे. हालांकि ट्यूबेल था लेकिन ट्यूबवेल का पानी गंदा आता था. इस वजह से पीने में इस्तेमाल नहीं हो पाता था और टैंकर आने के बाद झगड़े भी होते थे. इसलिए सरकार ने यह नया प्रयास शुरू किया है.