नई दिल्ली: मोती नगर सेवा समिति और उत्तरी दिल्ली नगर निगम की तरफ से मोतीनगर के आचार्य श्री भिक्षु हॉस्पिटल के पास सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान में निगम पार्षद की तरफ से सफाई कर्मचारियों ने सड़क पर पड़ी पॉलीथिन व कूड़े को उठाकर उन्हें री-साइक्लिंग के लिए सफाई गाड़ी में डाला.
मोती नगर: सफाई कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया - आचार्य श्री भिक्षु हॉस्पिटल के पास सफाई अभियान
मोती नगर के वार्ड नंबर 100 में सफाई अभियान चलाया गया. सफाई कर्मचारियों ने सड़क के किनारे व हॉस्पिटल में झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया.
![मोती नगर: सफाई कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया cleanliness-campaign-launched-in-moti-nagar-in-delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11137674-1057-11137674-1616577240315.jpg)
सफाई अभियान
सफाई कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया.
साथ ही सफाई कर्मचारियों ने सड़क के किनारे व हॉस्पिटल में झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम भी किया. निगम पार्षद विपिन मल्होत्रा के द्वारा सफाई कर्मचारियों ने चलाया अभियान. इस अभियान में हॉस्पिटल के डॉक्टर बी बी प्रसाद व अन्य स्टाफ मौजूद रहे.
पढ़ें-देशभर में देर से चल रही हैं 888 सड़क परियोजनाएं, कई प्रोजेक्ट एक दशक बाद भी अधूरे