नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के सफाई कर्मचारी इन दिनों खासे नाराज चल रहे हैं. मामला वेतन से जुड़ा हुआ है. दरअसल ने सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें महीनों से सैलरी नहीं मिली है. जिस वजह से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. सफाई कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना महामारी में दिल्ली सरकार का बराबर साथ दिया है, लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही है.
वेतन मांग को लेकर सड़क पर उतरे सफाई कर्मचारी, किया प्रदर्शन - दिल्ली सरकार प्रोटेस्ट
सफाई कर्मचारियों ने आज आम आदमी पार्टी के कार्यलय के बाहर प्रदर्शन किया और वेतन की मांग की.
![वेतन मांग को लेकर सड़क पर उतरे सफाई कर्मचारी, किया प्रदर्शन cleaners protest against delhi government for salary](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7754013-225-7754013-1593002818118.jpg)
दिल्ली सफाई कर्मचारी प्रोटेस्ट
दिल्ली सरकार से सफाई कर्मचारी नाराज!
गुस्साए कर्मचारियों ने दिल्ली सरकार के कार्यलय के बाहर प्रदर्शन भी किया. कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार केंद्र के पाले में गेंद फेकती है और केंद्र राज्य सरकार के पाले में, इस बीच सफाई कर्मचारी पीस रहे हैं.