नई दिल्ली: आजकल महिला चोर गैंग का आतंक व्याप्त हैं. ये गैंग भीड़-भाड़ वाले मार्केट से लेकर मेट्रो के अंदर भी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है. ऐसे ही एक मामले में सीआईएसएफ की टीम ने मंगलवार को करोलबाग मेट्रो स्टेशन से आठ महिला चोरों को पकड़ा है. बाद में उन्हें मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी गई महिलाओं की पहचान रीता, सुमित्रा, संध्या, करीना, पूजा, सानिया, वंदना और रेखा के रूप में की हुई है. सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि 9 जनवरी को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर कुछ संदिग्ध महिलाएं ग्रुप बनाकर घूमती हुई देखी गईं.
जब जवानों को उन पर शक हुआ तो उन्होंने उस महिला गैंग का पीछा करके नजर रखना शुरू किया. देखा कि वे लोग मेट्रो पकड़कर झंडेवालान मेट्रो स्टेशन पर उतर गईं लेकिन सीआईएसएफ की टीम को देखकर महिलाएं फिर से मेट्रो में चढ़ गईं.
मेट्रो के अंदर चोरी करने वाली आठ महिलाओं को CISF ने पकड़ा, फाइन लगाकर छोड़ा - महिला चोर गैंग
Female thief gang busted: सीआईएसएफ की टीम ने मंगलवार को मेट्रो के अंदर चोरी करने वाली आठ महिलाओं को पकड़ कर मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया. कोई शिकायतकर्ता नहीं मिलने की वजह से उन्हें फाइन लगाकर स्टेशन परिसर से बाहर कर दिया गया.
Published : Jan 9, 2024, 10:57 PM IST
यह भी पढ़ेंः द्वारका में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग, रंगदारी के रकम की पर्ची फेंक आरोपी फरार
लेकिन टीम ने पीछा कर आठ महिलाओं को करोलबाग मेट्रो स्टेशन से पकड़ लिया. फिर उनके बारे में करोलबाग मेट्रो पुलिस को सूचना दी गई. उन सभी महिलाओ को पूछताछ के लिए कंट्रोल रूम में लाया गया. मेट्रो स्टेशन पर करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें चेक किया. महिलाओं की जांच में उनके पास से 2,975 रुपए कैश मिले.
स्टेशन कंट्रोलर के द्वारा डीएमआरपी थाना राजा गार्डन को कॉल किया गया लेकिन कोई शिकायतकर्ता नहीं होने की वजह से दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस द्वारा स्टेशन कंट्रोलर को महिलाओं को पेनल्टी काटकर मेट्रो परिसर से बाहर करने के लिए बोला गया. जिसके बाद स्टेशन कंट्रोलर के द्वारा प्रति महिला चोर को रुपये 330 का पेनाल्टी काटने के बाद स्टेशन परिसर से बाहर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार इन महिलाओं को पहले भी 13 दिसंबर को स्पेशल की टीम द्वारा विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर पकड़ा गया था. जानकारी के अनुसार महिला चोर गैंग ने दोपहर डेढ़ बजे के आसपास मेट्रो स्टेशन से प्रवेश किया था. उनके पास शादीपुर से मोती नगर मेट्रो स्टेशन तक टिकट था.
यह भी पढ़ेंः अफगानिस्तान से दिल्ली पहुंचा 5 करोड़ का ड्रग्स, ईरानी ड्रग तस्कर को स्पेशल सेल ने दबोचा