नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली की मशहूर मार्केटों में से एक राजौरी गार्डन मार्केट होली, दिवाली, गुरुपर्व जैसे तो नहीं सजी, लेकिन इन दिनों क्रिसमस को लेकर काफी चहल-पहल दिखाई दे रही है. मार्केट में त्योहारों के मुकाबले सजावट के नाम पर सिर्फ दुकानों की लाइट ही जल रही है.
दिल्ली: क्रिसमस को लेकर सजी राजौरी गार्डन मार्केट - rajori garden market
वेस्ट दिल्ली की मशहूर राजौरी गार्डन मार्केट में इन दिनों सजावट के नाम पर सिर्फ दुकानों की लाइट ही जल रहीं है. सिख बाहुल्य क्षेत्र होने पर भी दुकानदारों ने पूरी तैयारियां रखी है.
राजौरी गार्डन मार्केट
सिख बाहुल्य क्षेत्र होने पर भी पूरी तैयारियां
मार्केट के प्रेसिडेंट रमेश खन्ना का कहना है कि यह सिख बाहुल्य क्षेत्र है. लेकिन इस मार्केट में क्रिश्चियन भाइयों के लिए भी क्रिसमस का सारा सामान उपलब्ध है. राजौरी गार्डन मार्केट के प्रेसिडेंट रमेश खन्ना ने बताया, बेशक मार्केट सजी नहीं है लेकिन मार्केट के दुकानदारों ने क्रिसमस को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है.