नई दिल्लीः 3 दिन पहले तिलक विहार इलाके में एक अजीबोगरीब घटना हुई. एक 3 साल के बच्चे की मौत के बाद पड़ोसी ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी कि बच्चे के पिता ने उसकी हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
पुलिस पूछताछ में बच्चे के पिता ने मौत का कारण कोरोना बताया. इसके बाद बच्चे की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत कोरोना से होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस मासूम के पिता को छोड़ दिया.