दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना से हुई थी मासूम की मौत, पड़ोसी ने पुलिस को बताया पिता ने मार डाला - तिलक विहार कोविड केस

तिलक विहार इलाके में एक 3 साल के बच्चे की मौत कोरोना से हुई, लेकिन पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि पिता ने उसकी हत्या की है. पोस्टमार्टम के बाद मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के पिता को छोड़ दिया.

child died due to corona in tilak vihar delhi
तिलक विहार कोरोना मौत

By

Published : Apr 26, 2021, 9:47 AM IST

नई दिल्लीः 3 दिन पहले तिलक विहार इलाके में एक अजीबोगरीब घटना हुई. एक 3 साल के बच्चे की मौत के बाद पड़ोसी ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी कि बच्चे के पिता ने उसकी हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

वीडियो रिपोर्ट

पुलिस पूछताछ में बच्चे के पिता ने मौत का कारण कोरोना बताया. इसके बाद बच्चे की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत कोरोना से होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस मासूम के पिता को छोड़ दिया.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: 3 दिन में हजार की मौत, हर घंटे 14 से ज्यादा लोग गंवा रहे जान

बता दें, इस घटना के बाद जब पुलिस बच्चे के पिता को ले जा रही थी. उसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और उस वीडियो को वायरल कर दिया. जिसमें कुछ लोग बच्चे के पिता को मारना-पीटना भी चाहते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें बचाकर तिलक विहार चौकी ले गई. पोस्टमार्टम के बाद हुए खुलासे के को देखते हुए इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया. साथ ही बच्चे के पिता को पुलिस ने छोड़ दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details