नई दिल्ली :राजधानी में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर है और पूजा का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन छठ घाट पर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. दूसरी तरफ दिल्ली में डेंगू के मामले काफी बढ़े हुए हैं. ऐसे में वैसे किसी भी खतरे को जो छठ घाट पर उत्पन्न हो सकते हैं, उसका ध्यान रखते हुए एमसीडी की तरफ से अलग-अलग छठ घाटों पर फॉगिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में छठ घाट पर श्रद्धालुओं का आना शुरू, डूबते हुए सूर्य को देंगे अर्घ्य
बिंदापुर इलाके के छठ घाट पर हो रही फॉगिंग :आप देख सकते हैं कि बिंदापुर इलाके के छठ घाट पर एमसीडी की फॉगिंग टीम किस तरह से घाटों पर आकर फॉगिंग कर रही है, ताकि शाम के वक्त जब व्रती पानी में खड़े होकर अर्घ्य अर्पित करें, उस वक्त आसपास मच्छर न हों और ऐसे में उन्हें किसी तरह के खतरे की संभावना भी न हो. इसी वजह से अलग-अलग इलाके के छठ घाट पर लगातार फॉगिंग की जा रही है. क्योंकि पिछले दिनों डेंगू के मामले में काफी उछाल आया, जिसने सरकार की चिंताएं बढ़ा दीं. राजधानी के लोगों में भी डर है इसलिए डेंगू और मलेरिया से बचाव की वे हर संभव कोशिश कर रहे, लेकिन त्यौहार को लेकर एजेंसी भी मुस्तैद दिख रही है.
डेंगू से बचाने के लिए छठ के घाटों पर हो रही फॉगिंग
मच्छरों की संख्या में हो रहा इजाफा :यही वजह है कि छठ घाट पर फॉकिंग की जा रही है, क्योंकि छठ पूजा जो 4 दिन की होती है उसका आज तीसरा दिन है और तीसरे दिन शाम के वक्त डूबते हुए सूर्य को पानी में खड़े होकर अर्घ्य देकर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है. उस वक्त मच्छरों की संख्या में इजाफा हो जाता है इसलिए अलग-अलग छठ घाट पर फॉगिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-छठ पूजा : आज व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्पण करेंगी अर्घ्य, जानें अर्घ्य देने का समय