दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट ने जूते में छिपाकर रखा सोना किया जब्त, 5 यात्रियों को पकड़ा - चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट ने सोने की तस्करी में 5 यात्रियों को पकड़ा

अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आए 5 यात्रियों को सोने की स्मगलिंग करने के आरोप में पकड़ा है. इनके पास से 1 किलो 700 ग्राम सोना जब्त किया है. इन्होंने इसे जींस, जूते, हैंडबैग और रेक्टम में छिपाकर रखा था.

Chennai customs department seized gold hidden in shoes, caught 5 passengers
चेन्नई कस्टम ने तस्करों को पकड़ा

By

Published : Dec 20, 2020, 12:47 PM IST

नई दिल्ली: अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आए 5 यात्रियों को सोने की स्मगलिंग करने के आरोप में पकड़ा है. इनके पास से कस्टम अधिकारियों ने कुल 1 किलो 700 ग्राम सोना जब्त किया है. जिसकी कीमत 87.6 लाख रुपए बताई जा रही है.

चेन्नई कस्टम ने तस्करों को पकड़ा


ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान हुआ शक

कस्टम प्रवक्ता के अनुसार जब ये यात्री ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहे थे, तो कस्टम अधिकारियों को शक हुआ. शक के आधार पर ली गई तलाशी के दौरान इनके पास से सोने के 16 कटपीस और गोल्ड पेस्ट के छोटे बड़े 7 पैकेट बरामद हुए. जो इन्होंने अपने जींस, जूते, हैंडबैग और रेक्टम में छिपा रखे थे. पूछताछ में 5 यात्री इस सोने के सम्बन्ध में कस्टम अधिकारियों को कोई जवाब नहीं दे पाए.


ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: पकड़ा गया फैमिली गैंग, चौंकाने वाला फार्मूले से देते थे वारदात को अंजाम



कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है, वहीं पांचों यात्रियों से आगे की पूछताछ की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details