नई दिल्ली: अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई और सिंगापुर से आए दो यात्री को स्मगलिंग करने के आरोप में पकड़ा है. इनके पास से अधिकारियों ने 588 ग्राम सोना बरामद किया. जिसकी कुल कीमत 29.74 लाख रुपए है.
चेन्नई कस्टम ने जब्त किए साढ़े 29 लाख से ज्यादा का सोना, दो यात्री गिरफ्तार
चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई और सिंगापुर से आए दो यात्री को स्मगलिंग करने के आरोप में पकड़ा है.
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार इन यात्रियों पर कस्टम अधिकारियों को उस दौरान शक हुआ, जब यह टर्मिनल एरिया से एग्जिट कर रहे थे. शक के आधार पर की गई जांच में एक यात्री के पास से गोल्ड पेस्ट चार बंडल बरामद हुए, जो उसने अपने रेक्टम में छुपा रखे थे. वहीं दूसरे यात्री के पास से सोने का एक कटपीस बरामद हुआ जो, उसने स्क्रुइंग मशीन में छुपा रखा था. इन यात्रियों के पास से बरामद हुए सोने का कुल वजन 588 ग्राम है.
सोना किया जब्त
कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 तहत सोना जब्त कर लिया है. वहीं अभी भी यात्री से पूछताछ की जा रही है.