दिल्ली

delhi

अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट: चेन्नई कस्टम ने जब्त किया 31 लाख का सोना

By

Published : Jan 3, 2021, 7:39 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 5:01 PM IST

अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आए दो यात्रियों को सोने की स्मगलिंग करने के आरोप में पकड़ा है. जिनके पास से कुल 621 ग्राम सोना बरामद हुआ है.

chennai-custom-seized-31-lakh-gold-in-anna-international-airport
चेन्नई कस्टम ने जब्त किया 31 लाख का सोना

नई दिल्ली:अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आए दो यात्रियों को सोने की स्मगलिंग करने के आरोप में पकड़ा है. जिनके पास से कुल 621 ग्राम सोना बरामद हुआ है.

चेन्नई कस्टम ने जब्त किया 31 लाख का सोना



इंफॉर्मेशन पर एग्जिट के दौरान ली गई दोनों की तलाशी
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, कस्टम अधिकारियों को दुबई से आ रहे दोनों यात्रियों के बारे में इंफॉर्मेशन मिली थी, जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने इन दोनों को टर्मिनल के एग्जिट पर ही रोक लिया और जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास 733 ग्राम गोल्ड पेस्ट के 2 पाउच बरामद हुए, जो इन्होंने अपने अंडरगारमेंट में छुपे हुए थे.



सेक्शन 110 के तहत जब्त किया गया सोना
गोल्ड पेस्ट को कस्टम अधिकारियों द्वारा एक्सट्रैक्ट किया गया तो, उसका वजन 621 ग्राम निकला, जिसकी कीमत 31 लाख 87 हजार रूपए बताई गई. यात्रियों से पूछताछ करने के बाद कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details