नई दिल्ली:राजधानी में इन दिनों जंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को लेकर पालम 360 के प्रधान (360 गावों के सर्वमान्य प्रधान) ने दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के बयान पर कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने कहा है कि राजनीतिक पार्टी अपनी राजनीति करें, लेकिन हमारे गांव की परंपरा के साथ खिलवाड़ न करें. हम पहले दिन से ही इन खिलाड़ियों के समर्थन में हैं.
दरअसल जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को पहुंचकर ऐलान किया था कि 360 गांव के किसान प्रतिनिधि बुधवार को आकर इन पहलवानों के समर्थन में धरना देंगे. इस बात पर पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि पार्टी के नेता अपनी पार्टी के मीटिंग की बात करें. उन्हें गांव की पंचायत बुलाने का कोई अधिकार नहीं है. हमारे गांव की अपनी परंपरा और रीति-रिवाज हैं और हमें जो करना होगा, वह हम अपने तरीके से करेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि हमें राजनीतिक पार्टियों और उनके बयानों से दूर रहना चाहिए. देश के लिए मेडल जीतकर दुनिया में नाम रोशन करने वाले यह पहलवान हमारे परिवार और समाज का हिस्सा हैं. यह हमारे बच्चे की तरह हैं. इनके साथ जो भी गलत हुआ है उसके खिलाफ इस लड़ाई में हम पहले दिन से ही इनके साथ हैं. हमारे गांव देहात के तमाम खापों के प्रतिनिधि इस प्रदर्शन में उनके साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने में हर संभव मदद करने के साथ इनकी आवाज बुलंद करेंगे.