नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद उनके विधानसभा इलाके में लोगों की समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं. लोगों का आरोप है, "कई इलाकों में सीवरों की सफाई न होने के कारण इनकी दुर्गति है. जगह-जगह से ये ओवरफ्लो हो रहे हैं. सड़क पर गंदा पानी बहता है. घरों में भी सीवर का पानी घुस जा रहा है. हमारी समस्याएं बहुत है, लेकिन यहां कोई नेता या अधिकारी हमारी समस्याओं को सुनने नहीं आता है. इलाका पूरी तरह से लावारिस हो गया है."
सतेंद्र जैन के विधानसभा इलाके में अव्यवस्था, लोगों के घरों में घुस रहा नाली का पानी
Chaos in Satendra Jain assembly constituency: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा इलाके के लोगों में अव्यवस्था को लेकर नाराजगी है. इलाके में पानी से लेकर सीवर और साफ-सफाई की समस्या है. लोगों का आरोप है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है.
Published : Jan 16, 2024, 8:07 PM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री भले ही पूरी दिल्ली में बिजली पानी या फिर सड़क सबके बेहतरी की बात करते हैं, लेकिन शुकूर बस्ती विधानसभा जो उनके बेहद करीब है और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन की विधानसभा है. उस विधानसभा इलाके के तहत आने वाली कॉलोनी पश्चिम पुरी पॉकेट एक में समस्याओं का अंबार लगा है, जिससे यहां रहने वाले लोग बेहद परेशान है. उनका कहना है कि बिना विधायक उनका इलाका लावारिश की तरह हो गया है. पिछले 6 महीने से सीवर ओवरफ्लो हो रहा है. जिस कारण गंदा और बदबूदार पानी लोगों के घरों के भीतर जमा हो रहा है.
लोगों की मजबूरी ऐसी की घर के भीतर ईंट रखकर चलना पड़ रहा है. स्थानीय बुजुर्ग महिला का कहना है कि फिसलन की वजह से दो बार गिर कर चोटिल हो गई हूं. वहीं कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि केजरीवाल अपना वादा नहीं निभा पा रहे हैं. गली में गंदा पानी जमा होने की वजह से लोगों ने सत्येंद्र जैन की फोटो लगाकर उस गली का नाम झील वाली गली रख दिया है.