नई दिल्लीः कोरोना महामारी से जूझ रही जनता अब आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल चंद्र विहार इलाके के लोग काफी समय से सड़कों, नालियों व जगह जगह कूड़े की समस्या से जूझ रहे हैं. इसी बीच आज चंद्र विहार इलाके की जनता ने बाइक रैली निकाली और नेताओं के खिलाफ नारे लगाए.
चंद्र विहारः इलाके की बदहाली को लेकर लोगों ने निकाली बाइक रैली - दिल्ली सरकार
चंद्र विहार इलाके की बदहाली को लेकर स्थानीय लोगों ने बाइक रैली निकाली और राज्य सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जताया. इस दौरान लोगों ने सरकार खिलाफ नारे भी लगाए.
इलाके की बदहाल स्थिति को लेकर अब जनता सड़कों पर बाइक रैली निकालकर, उन नेताओं को जगाने का काम कर रही है, जो वोट लेकर जनता से किए वादों को भूल गए हैं. लोगों का कहना है वोट लेने के समय पर नेता जी आते हैं और जितने के बाद सब भूल जाते हैं. हम लोग कितने परेशान हैं, इसपर किसी का ध्यान नहीं जाता है.
बता दें कि चंद्र विहार का ये इलाका मुंडका विधानसभा के अंतर्गत आता है, जहां 'आप' पार्षद को जीत मिली है. वहीं मुंडका के विधायक भी आम आदमी आदमी पार्टी से ही हैं. लोगों में नाराजगी इस बात से है कि चुनाव से पहले 'आप' ने जो वादे किए थे वह पूरा नहीं हो पाया है. इसलिए अब रैली निकालने को मजबूर हो गए हैं.