दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: जनकपुरी में शख्स से सरेराह चेन स्नैचिंग, वारदात सीसीटीवी में कैद - Incident captured in CCTV

पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में एक शख्स से सरेराह चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई है. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 3, 2023, 11:47 AM IST

जनकपुरी में शख्स से सरेराह चैन स्नैचिंग

नई दिल्ली: वेस्ट जिले में पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. कहीं चोरी तो कहीं स्नैचिंग की वारदातें सामने आ रही हैं. जनकपुरी थाना इलाके में व्यस्त सड़क पर चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई है,जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

वारदात निजी कंपनी में काम करने वाले वैभव शर्मा के साथ हुई. वह शनिवार रात करीब नौ बजे पास के दुकान से कुछ खरीदने जा रहे थे तभी बाइक पर सवार दो स्नैचर रॉन्ग साइड से आए और पीछे से वैभव से गले की चेन झपट कर फरार हो गए. वैभव बाइक सवार के पीछे भी भागे लेकिन रॉन्ग साइड होने के बावजूद दोनों बदमाश तेजी से भाग निकले.

ये भी पढ़ें: Noida Crime: स्कूटी सवार महिला से बदमाशों ने लूटा मोबाइल, पीछा करने में मां-बेटे घायल

घटना की एफआईआर जनकपुरी थाने में दर्ज कराई गई है. झपट मारी की घटना पास ही में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बावजूद इसके अब तक पुलिस झपटमारों का कोई पता नहीं लगा पाई है. पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि पलसर बाइक पर दो लड़के सवार थे. दोनों ने हेलमेट लगा रखा था. बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने अचानक से झपट्टा मारकर उनकी चेन झपट ली और बाग गए.

उनके अनुसार चेन लगभग 2 तोले का था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है. साथ ही उस रास्ते पर लगे अन्य सीसीटीवी को भी खंगाल रही है ताकि बदमाशों का कोई सुराग लग सके. इससे पहले सुभाष नगर इलाके में बाइक सवार बदमाश एक महिला से चेन छीनकर फरार हो गए थे. पुलिस अभी तक उसका भी पता नहीं लगा पाई है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: सुभाष नगर में महिला से चेन स्नैचिंग की वारदात सीसीटीवी में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details