नई दिल्ली:राजधानी में निक्की यादव मर्डर केस में मृतक युवती निक्की यादव का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह सीसीटीवी फुटेज 9 फरवरी का है, जिससे यह बात साफ होती है कि निक्की यादव 9 फरवरी तक जिंदा थी. यह फुटेज उसके उत्तम नगर स्थित उस किराए के मकान का है, जहां वह पिछले 5 महीने से किराए पर रह रही थी.
पहले फुटेज में निक्की दोपहर 1 बजे के करीब घर आती हुई दिखाई दे रही है. वहीं दूसरा फुटेज करीब 9:30 बजे का है, जिसमें वह बाहर जाती हुई दिखाई दे रही है. फुटेज देखकर ऐसा लग रहा है कि वह आरोपी साहिल का इंतजार कर रही है क्योंकि 9 फरवरी को ही साहिल की सगाई हुई थी और उसी रात निक्की के बुलाने पर लगभग 10:15 बजे के करीब साहिल अपनी कार से वहां आया था. इसके लगभग 20 मिनट बाद वह निक्की के साथ आनंद विहार की तरफ चला गया था. इस बीच रास्ते में उनकी पहले गोवा और फिर हिमाचल जाने की योजना बनी थी. बाद में आनंद विहार से आईएसबीटी जाने के बाद साहिल ने निक्की की हत्या कर दी थी.