नई दिल्ली: राजधानी के जनकपुरी इलाके में इनकम टैक्स अफसर बनकर लिफ्ट व्यवसायी के घर नकली इनकम टैक्स रेड होने के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें एक महिला भी नकली टीम में शामिल होने का भी पता चला है. फरार आरोपियों के साथ महिला भी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
जिन सात लोगों की टीम व्यवसायी के घर रेड डालने आई थी, उनमें एक महिला और अन्य नकली अधिकारी शामिल थे, जो घर में करीब 20 मिनट तक रहे. वहीं गिरफ्तार किए चार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि रेड डालने से पहले इन लोगों को ट्रेनिंग भी दी गई थी कि लोगों से क्या पूछताछ करनी है. यह भी सामने आया है कि वर्दी में जो पुलिसकर्मी नजर आ रहा है वह क्राइम ब्रांच में तैनात हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप है.
उसने इनकम टैक्स विभाग में तैनात दोस्त दीपक कश्यप के साथ मिलकर रेड डालने के लिए फर्जी टीम बनाई. उन्हें व्यवसायी के घर में भारी मात्रा में कालाधन होने का अनुमान था, लेकिन जब 20 मिनट तक छानबीन के बाद कुछ नहीं मिला तो वे व्यवसायी को धमकी देकर चलते बने. आरोपियों के घर से जाने के बाद पड़ोस में रहने वाले दिल्ली पुलिस के एक एसीपी को इस बात की जानकारी मिली, जिसके बाद घटना के अगले दिन पुलिस में शिकायत की गई. इस पर जनकपुरी थाने की पुलिस ने जब मामले की तहकीकात शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज से सारा राज बाहर आ गया.