नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली में द्वारका के डाबड़ी थाना इलाके में गुरुवार की रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. महिला की हत्या के बाद आरोपी आशीष ने भी खुद को गोली मार ली थी. इस मामले में आरोपी आशीष का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. फुटेज में गोली मारने के बाद आरोपी आराम से पैदल चलकर वहां से वापस घर जा रहा है.
मोबाइल से सुलझेगी मर्डर मिस्ट्रीःसीसीटीवी फुटेज में जिस तरह से गोली मारने के बाद आरोपी आराम से वापस जा रहा है, उसे देखकर पुलिस फिलहाल यह अंदाजा लगा रही है कि आरोपी ने सबकुछ पहले दिमाग में फिक्स कर लिया था. महिला की हत्या के बाद अपने घर की छत पर जाकर खुदकुशी करना और इस फुटेज में आरोपी का सामान्य दिखना अब पुलिस के लिए मिस्ट्री बन चुका है. इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस कॉल और चैट डिटेल्स का सहारा लेगी. चैट और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर दोनों के बीच किस बात को लेकर अनबन हुई थी. मोबाइल का डिटेल्स हत्या और आत्महत्या के बीच की गुत्थी को सुलझाने में काफी मददगार साबित होगी.