नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बढ़ते सड़क हादसे पर लगाम लगाने के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती के उद्देध्य से मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम तेजी से चल रहा है. वेस्ट दिल्ली के मुख्य और बहुत ही व्यस्त चौराहे पर भी कैमरे लगाए जा रहे है.
सड़क हादसों को कम करने के लिए लग रहे CCTV ट्रैफिक का उल्लंघन
उत्तम नगर चौक वेस्ट दिल्ली के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक है और दिन हो या रात, यहां ट्रैफिक हरकत काफी होती है. ट्रैफिक पुलिस के लिए भी ट्रैफिक नियमों का पालन कराना बड़ी चुनौती रहती थी, लेकिन अब यहां नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तीसरी आंख निगरानी रखेगी और जो ऐसा करेगा.
उसका चालान इसी तीसरी आंख के माध्यम से घर पर पहुंचेगा. लोगों का कहना है कि इस कैमरे के लगने से काफी फर्क पड़ेगा और लोग डरेंगे भी क्योंकि उन्हें पता है कि जब नियमों का उल्लंघन करेंगे तो कैमरा उनकी गलती जरूर पकड़ लेगा. साथ ही लोगों का ये भी कहना है कि इससे हादसे भी रुकेंगे.
हादसों पर लगेगी लागम
ये मुख्य नजफगढ़ रोड है और इस चौराहे पर एक तरफ जहां ट्रैफिक नजफगढ़ से आकर राजौरी गार्डन की तरफ जाता है. वहीं दूसरा रास्ता पंखा रोड से होता हुआ धौला कुआं जाता है. इस वजह से काफी भीड़ होती है, लेकिन कैमरे लगने के बाद नियमों के उल्लंघन के साथ-साथ एक्सीडेंट के मामलों में भी कमी जरूर आएगी.