नई दिल्ली: मनी लांड्रिंग केस में अब एक नया मोड़ आया है. तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश ने तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल के साथ-साथ दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ करोड़ों रुपए के जबरन वसूली का आरोप लगाया था. सुकेश के आरोप लगाने के बाद अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है. अब देखने वाली बात यह होगी कि सीबीआई के इस पत्र के जवाब में एलजी का क्या रुख होता है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
एलजी को लिखा पत्र: सीबीआई ने इस मामले में एल जी को पत्र लिखकर डीजी संदीप गोयल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच के लिए मंजूरी मांगी है. सीबीआई ने कहा है कि इस मामले में जांच के लिए फिर से केस दर्ज करने की परमिशन दी जाए. सीबीआई द्वारा एलजी को लिखे पत्र में आरोप लगाया गया है कि तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी के साथ-साथ अतिरिक्त जेल महानिदेशक मुकेश प्रसाद और अन्य सहयोगी अधिकारियों की मिलीभगत से दिल्ली के अलग-अलग जेलों में भ्रष्टाचार और जबरन वसूली का रैकेट चलाया जा रहा था और इसमें इन लोगों ने पूरी तरह से एक सिंडिकेट के रूप में काम किया है.