नई दिल्ली:राजधानी के द्वारका इलाके के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने एक शातिर बाइक चोर को अनाज मंडी पर चेकिंग के दौरान शक होने पर गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया की 32 वर्षीय बाइक और स्कूटी चोर राजू उर्फ़ छोटू के पास से चोरी की बाइक और स्कूटी मिली है.
पुलिस को देख भागा स्कूटी चोर, पकड़ने जाने पर खुले कई 'राज' - स्कूटी चोर
द्वारका के हरिदास नगर की पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है.
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया चोर
हेड कांस्टेबल जितेंद्र और कांस्टेबल सुरेश ने चोर को उस समय पकड़ा जब वे लोग अनाज़ मंडी पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. लेकिन तभी अचानक उनकी नज़र उस युवक पर पड़ी जो पुलिस को देखते ही अपनी स्कूटी वापस मोड़ने लगा था.
जिसे देखकर पुलिस ने तुरंत उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया. पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला की जिस स्कूटी से वह भाग रहा था वह भी चोरी की है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस ने निर्मल विहार के एग्रीकल्चरल लैंड से एक बाइक भी बरामद की है. जो उसने चोरी कर वहां छुपा रखी थी. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज़ कर आगे छानबीन कर रही है.