दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के पैसिफिक मॉल में फंसी बिल्ली, 7 दिन बाद हुआ रेस्क्यू - दिल्ली के पैसिफिक मॉल में फंसी बिल्ली

वेस्ट दिल्ली सुभाष नगर स्थित पैसिफिक मॉल से एक बिल्ली को सात दिन बाद रेस्क्यू (Cat rescued after 7 days) किया गया है. बिल्ली का रेस्क्यू कराने में एनिमल एक्टिविस्ट, इंजीनियर, पायलट और यूपीएससी एस्पायरेंट्स ने अहम भूमिका निभाई.

cat rescue after 7 days
cat rescue after 7 days

By

Published : Dec 28, 2022, 8:52 PM IST

पैसिफिक मॉल में फंसी बिल्ली का 7 दिन बाद रेस्क्यू.

नई दिल्ली:पश्चिम दिल्ली केसुभाष नगर स्थित पैसिफिक मॉल स्थित एप्पल स्टोर के एसी डक्ट के पीछे एक खुले जगह में एक बिल्ली गिर गई थी, जिसकी आवाज उस स्टोर में आए एक कस्टमर ने सुनी. कस्टमर ने इसकी जानकारी किसी और को दी और फिर उस लड़के ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर किया. सोशल मीडिया से यह जानकारी एनिमल एक्टिविस्ट तक पहुंची फिर उसने अपने तीन दोस्तों को, जिसमें एक इंजीनियर और एक पायलट है से शेयर की. इसके बात उन लोगों ने यह तय किया हर हाल में बिल्ली का ना सिर्फ पता लगाना है बल्कि उसे बचाकर बाहर निकालना भी है. Cat rescued after 7 days

तीनों लड़के दो दिन पहले शाम को पैसिफिक मॉल स्थित एप्पल स्टोर में पहुंचे और फिर बिल्ली की आवाज पर यह पता लगाना शुरू किया कि आखिर स्टोर के किस हिस्से में बिल्ली फंसी हुई है. कई घंटे की मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से पता चल पाया कि स्टोर मे बने लकड़ी के तीन दीवारों के पीछे 12 फीट गहरी खुली जगह पर बिल्ली गिरी हुई है. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने उसे निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस दौरान प्ले स्टोर प्रबंधन ने भी सकारात्मक सहयोग दिया और लगभग 8 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 12 फीट की गहराई से बिल्ली को बचाया जा सका. हालांकि इस पूरी घटना और ऑपरेशन के दौरान मॉल प्रबंधन की भूमिका ना सिर्फ नकारात्मक रही बल्कि उन पर गंभीर आरोप भी लग रहे हैं.

बिल्ली को बचाने वाले दोस्तों में सुरज प्रतात सिंह राठौड़ एनिमल एक्टिविस्ट हैं, अमित सूदन पायलट हैं जबकि अमन अरोड़ा इंजीनियर हैं. इनका कहना है कि इस मॉल के आसपास लगभग 80 बिल्लियां हैं लेकिन मॉल प्रबंधन की तरफ से ऐसे खतरों को रोकने का कोई इंतजाम नहीं है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि किसी भी ऐसी जगह पर बेजुबान के मुसीबत में फंसे होने पर मदद के लिए आगे जरूर आएं.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में बेखौफ चोरों ने ट्रांसफार्मर पर ही कर दिया हाथ साफ, तलाश में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details