तिलक नगर में कार चोरी की घटना नई दिल्ली:राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. यहां पश्चिमी जिले के तिलक नगर इलाके में एक व्यक्ति की कार चोरी हो गई. घटना रविवार देर को हुई जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिस व्यक्ति की कार चोरी हुई है, वह पेशे से एक सीए है और उसका नाम दीपक है.
घटना में दो चोर बीती रविवार देर रात करीब तीन बजे के आसपास आए और सीए की कार के आगे कार लगा दी. इसके बाद कार से एक चोर उतरा और पहले सीए की कार का दरवाजा खोला. फिर वह बोनट खोलकर कार स्टार्ट कर के 12 ब्लॉक तिलकनगर की तरफ फरार हो गया. पूरी घटना पास के मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: कार से आए चोर मंदिर के अंदर से उठा ले गए 10 किलो घी, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
पीड़ित दीपक ने बताया की वह गुरुग्राम की एक कंपनी में सीए है. जब वह वारदात के अगले दिन ऑफिस से घर लौटा तो देखा की उनकी कार वहां से गायब है. इसपर उसने तुरंत 112 नंबर पर कॉल किया और पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पीसीआर की गाड़ी मौके पर पहुंची. वहीं पीड़ित ने ऑनलाइन मामला दर्ज कराकर सीसीटीवी कैमरे की जांच करवाई तो उसे सारी घटना मालूम पड़ी. हालांकि इस इलाके में चोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी यहां से कई गाड़ियां चोरी हो चुकी हैं. हाल ही में रामनगर इलाके में एक घर के नीचे से नई बुलेट चोरी हो गई थी. इलाके में चोरियां बढ़ने के साथ लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: पुलिस के हत्थे चढ़े दो लुटेरे, नशे और महंगे शौक ने बनाया अपराधी