नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुंडका में कार सवार बदमाशों ने एक युवक को जबरन कार में अगवा कर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. उससे लूटपाट करने के बाद उसे चलती कार से सड़क पर फेंक दिया.
मुडंका में कार सवार बदमाशों ने युवक से की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस - Car riding miscreants
दिल्ली के मुडंका में दो अज्ञात कार सवार बदमाशों ने एक युवक को अगवा कर उससे लूटपाट की और चलती कार से फेंक दिया. पुलिस CCTV खंगाल कर मामले की जांच कर रही है.
![मुडंका में कार सवार बदमाशों ने युवक से की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस Car riding miscreants robbed the young man in Mudanka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5365495-thumbnail-3x2-jama.jpg)
बदमाशों ने की लूटपाट
पीड़ित ने बताया कि जब वो ड्यूटी से घर की तरफ पैदल जा रहा था, तभी अचानक उसके पास एक सेंट्रो कार आकर रुकी. जिससे दो बदमाशों ने उतरकर उसका फोन लूटने की कोशिश की और जब उसने उनका विरोध किया तो उन्होंने उसे कार में जबरदस्ती बैठाकर उसे बहुत मारा और उसका फोन और पैसे भी छीन लिए.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने पीड़ित युवक के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में वारदात वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.