नई दिल्ली: आज श्री राम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर पश्चिमी दिल्ली के पॉश इलाके पश्चिम विहार-अंबिका विहार में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, G-17 कॉलोनी फेडरेशन, मंदिर कमेटी, सामाजिक संस्था और धार्मिक संस्थाओं की ओर से बड़ी कार रैली का आयोजन किया गया. ये रैली पीरागढ़ी के बाबा बालकनाथ मन्दिर से शुरू होकर अंबिका विहार स्थित श्रीसनातन धर्म मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होगी.
राम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर पीरागढ़ी से पश्चिम विहार तक निकाली गयी कार रैली - rally from Piragadhi to Paschim Vihar
पश्चिमी दिल्ली के पॉश इलाके पश्चिम विहार-अंबिका विहार में मंदिर कमेटी, सामाजिक संस्था और धार्मिक संस्थाओं की ओर से बड़ी कार रैली का आयोजन किया गया. ये रैली पीरागढ़ी के बाबा बालकनाथ मन्दिर से शुरू होकर अंबिका विहार स्थित श्रीसनातन धर्म मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होगी.
![राम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर पीरागढ़ी से पश्चिम विहार तक निकाली गयी कार रैली Car rally from Piragadhi to Paschim Vihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8300954-thumbnail-3x2-sdgdfh.jpg)
दो दिन पहले ही की गई स्वागत की तैयारी
जी-17 कॉलोनी फेडरेशन के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसो-बरसो इंतजार के बाद जो पल आज आया है. उसको हम सभी बहुत ही उत्सुकता के साथ मना रहे हैं. हमने 2 दिन पहले से ही सोसायटी में कलरफुल लाइट लगाकर फूल मालाओं से सजाकर आज के पल का स्वागत की तैयारी कर ली थी. उसके बाद आज सुबह से हम सभी सामाजिक, धार्मिक संस्था के गणमान्य लोग और आरडब्ल्यूए के साथ फेडरेशन की टीम इकट्ठा होकर धन्यवाद करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया.
मंदिर निर्माण को लेकर लोग उत्साहित
आपको बता दें कि आज देश भर में इस अवसर पर रैली निकाली जा रही है. जिसे देकर ये साफ तौर पर पता चल रहा है कि राम मंदिर के निर्माण को लेकर लोग कितने उत्साहित हैं.