नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लूट और चोरी की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला राजौरी गार्डन थाना इलाके का है, जहां आए दिन गाड़ियों की बैटरियों की चोरी होती रहती है जिसके कारण इलाके के लोग काफी परेशान हैं.
राजौरी गार्डन में लगातार चोरी बैटरियां हो रही हैं कार की आश्चर्य की बात तो यह है कि जिस जगह पर बैटरी चोरी की घटनाएं होती है उस जगह से केवल 100 मीटर की दूरी पर पुलिस बूथ स्थित है. इसके बाद भी चोर बेखौफ होकर सोसाइटी के बाहर से दिनदहाड़े बैटरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.
साथ ही यहां हमेशा मोबाईल स्नैचिंग और छेड़छाड़ की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं. यदि साफ शब्दों में कहा जाए तो यहां मर्डर को छोड़कर अन्य सारी आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं. जिसके बाद भी पुलिस चोरों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेती.
'चोर ने जोमैटो की टीशर्ट पहनी हुई थी'
गाड़ी के मालिक नरेंद्र कुमार खन्ना ने बताया कि उन्हें रात के 3:50 बजे पर गाड़ी के सिक्योरिटी सिस्टम एक मैसेज आया, जिसके बाद उन्हें लगा कि गाड़ी की बैटरी में कोई प्रॉब्लम हो गई है. इसलिए उसे देखने वह बाहर आए तो उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी की बैटरी 4 मिनट पहले ही चुरा ली गई थी और चोर बैटरी को लेकर पेसिफिक मॉल की तरफ फरार हो गए थे.
उन्होंने बताया कि उनमें से एक लड़के ने फूड डिलीवरी कंपनी, जोमैटो की टीशर्ट पहनी हुई थी और दूसरा लड़का 2 से 3 मिनट के अंदर ही नीचे से बोनट खोलकर गाड़ी की बैटरी चुरा कर ले गया. गाड़ी के मालिक ने कहा कि यदि इस रोड पर पेट्रोलिंग शुरू हो जाएगी तो पुलिस की मौजूदगी से चोरों के हौसले टूटेंगे जो बस स्टैंड के पीछे बैठे कर दिन भर नशा करते हैं.
आए दिन होती रहती है चोरी की घटनाएं
इस घटना पर आरडब्लूए के एमआईजी ग्रीन फ्लैट के प्रेसिडेंट्स सुशील कुमार ने बताया कि यहां पर अतिक्रमण की वजह से मेजर सुदेश कुमार मार्ग पूरी तरह से चोरी और लूट का अड्डा बन गया है. यहां हर 2 दिन पर या तो किसी की गाड़ी की बैटरी चोरी हो जाती है या तो किसी गाड़ी के शीशे तोड़कर उसके अंदर का सामान निकाल लिया जाता है.
30 गाड़ियों के टायर किए गए थे चोरी
इससे पहले एक बड़ी घटना सामने आई थी जिसमें 1 जनवरी को सुबह-सुबह मेजर सुदेश सिंह मार्ग से लेकर बिंद्रा पार्क तक कम से कम 30 गाड़ियों के चारों टायर चोरी कर लिए गए थे जिसका आज तक कुछ अता-पता नहीं है. उस घटना को लेकर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और साफ फोटोज भी मुहैया कराई लेकिन पुलिस ने उस पर कोई एक्शन नहीं लिया.
ठीक इसी तरह 2 महीने पहले मेन रोड से 4 लोग हमारी कॉलोनी के अंदर आए और 6-8 घरों का ताला तोड़कर घरों से सामान चोरी कर ले गए जिस पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया.