नई दिल्ली : मोती नगर में एक 70 साल के कैंसर से पीड़ित बुजुर्ग ने खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल मोती नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
मोती नगर में कैंसर पीड़ित बुजुर्ग ने खुद को मारी गोली - ईटीवी भारत
पुलिस के मुताबिक मृतक अमरजीत सिंह पिछले तीन-चार सालों से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. जिसके चलते वह काफी दुखी और डिप्रेशन में रहने लगे थे.
पुलिस के मुताबिक मृतक अमरजीत सिंह पिछले तीन-चार सालों से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. जिसके चलते वह काफी दुखी और डिप्रेशन में रहने लगे थे. उन्होंने पहले भी कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी लेकिन उस वक्त घर वालों ने उन्हें संभाल लिया था.
शुक्रवार सुबह बुजुर्ग अमरजीत सिंह ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से घर के अंदर खुद को गोली मार ली. जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद परिवार वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल हॉस्पिटल भेज दिया था. जानकारी के मुताबिक मृतक बुजुर्ग के तीन बेटे हैं. जिनमें से एक लंदन में रहता है. जबकि दो बेटे ट्रैक्टर पार्ट के कारोबारी है और बवाना स्थित उनकी कंपनी भी है.