नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के महरौली में डीडीए द्वारा बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ है. अब ऐसे में खबर आ रही है कि वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा के टैगोर गार्डन में पीडब्ल्यूडी का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हो गया है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मार्केटप्लेस के साथ-साथ रिहायशी इलाकों में भी की गई.
पीडब्ल्यूडी का अतिक्रमण हटाओ अभियान:अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सोमवार कोदर्जनभर से अधिक दुकानों और घरों के आगे कार्रवाई की गई. इस दौरान लोगों ने इसका विरोध किया और कहा कि पीडब्ल्यूडी जानबूझकर परेशान करने के लिए यह कार्रवाई कर रही है. ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी पर आरोप लगाया कि जहां लोगों ने अधिक अतिक्रमण किया हुआ है वहां कोई कार्यवाही नहीं होती, लेकिन जहां बमुश्किल 4-5 फुट अतिक्रमण है, वहां इनकी टीम तोड़फोड़ करने पहुंच गई. लोगों का कहना है तोड़फोड़ की कार्रवाई चाहे एमसीडी करे या फिर पीडब्ल्यूडी भुगतना तो आम जनता को ही है. इस थोड़े से अतिक्रमण से न तो ट्रैफिक पर कोई असर पड़ता न ही पार्किंग करने में परेशानी होती हैं.