दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CAA के खिलाफ नहीं थम रहा विरोध प्रदर्शन, इंद्रलोक में सड़कों पर उतरे लोग - दिल्ली_विश्वविद्यालय

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन और विरोध जारी है. उसी कड़ी में नागरिकता संशोधन एक्ट और एनआरसी को लेकर मुस्लिम समाज बेहद आक्रोशित है जिसको लेकर इन लोगों ने इंद्रलोक में प्रदर्शन किया.

CAA Protest: Protest in Inderlok over Citizenship Amendment Act
CAA पर दिल्ली के इंद्ररलोक में विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Dec 18, 2019, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लाना मुसलमानों पर सबसे बड़ा काला कानून है. पहले भी केंद्र सरकार ने मुसलमानों के लिए कानून बनाए लेकिन कोई दिक्कत नही हुई और किसी ने भी प्रदर्शन नहीं किया लेकिन इस कानून से मुसलमानों को अपनी नागरिकता के लिए भारतीय होने का सबूत देना होगा. ये बात मुस्लिम समाज के अंदर CAA को लेकर हावी है.

इंद्रलोक में समाजसेवियों के साथ जनता ने भी किया प्रदर्शन
आज इंद्रलोक में NRC और CAA के खिलाफ प्रदर्शन किया गया जिसमें समाजसेवियों और क्षेत्र की जनता ने जमकर विरोध किया. नागरिकता संशोधन एक्ट और एनआरसी को लेकर मुस्लिम समाज बेहद गुस्से में है.ल इसको लेकर बीजेपी सरकार पर भी जनता ने विरोध जताया.

देशभर में नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध
आपको बता दें कि इस एक्ट का देशभर में विरोध हो रहा है. खासकर एमयू, जामिया, डीयू, जेएनयू के छात्र एकजुट होकर सरकार का विरोध कर रहे हैं और ये विरोध धीरे-धीरे आंदोलन में तब्दील हो गया है. इंद्रलोक के शहजादा बाग के कई स्थानों पर नागरिकता संशोधन बिल का विरोध हो चुका है. इस विरोध प्रदर्शन में हॉर्डिंग और तख्ती लेकर लोगों ने विरोध किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details