दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: बंद होने की कगार पर है दीयों का कारोबार, कुम्हार परेशान - clay lamps

दीवाली के दिन लोगों के घर को रोशन करने के पीछे मिट्टी के दीये बनाने वाले कुम्हारों की बहुत बड़ी भूमिका होती है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली में दीए के कारोबार से जुड़े कुछ कुम्हारों से बातचीत की.

मिट्टी के दीयों का कारोबार खतरे में

By

Published : Oct 25, 2019, 7:16 PM IST

नई दिल्ली: दिवाली पर मिट्टी के दीयों का बड़ा महत्व होता है. मिट्टी के दीये बनाने वाले कारोबारी कड़ी मशक्कत के बाद दीये तैयार करते हैं और बाजारों में बेचते हैं. इस दिवाली सीलिंग के चलते मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार परेशान हैं और उनके कारोबार पर भी काफी असर पड़ा है. कुम्हारों ने अपील की है कि सरकार उनकी तरफ भी ध्यान दें. ताकि वे अपनी रोजी-रोटी चला सके.

मिट्टी के दीयों का कारोबार खतरे में

ऐसे बनते हैं मिट्टी के दीये
दीवाली दीपों का त्योहार है बिना दीयों के दिवाली अधूरी है. खास कर मिट्टी के दीये, जिन्हें जलाकर घरों में पूजा की जाती है. ऐसे में इन दीयों को एक कुम्हार बनाने में काफी मेहनत करता है. कई सारी प्रक्रियाओ के बाद ये दीये बनते हैं. मिट्टी के बर्तन और दीये बनाने के लिए चिकनी मिट्टी को कुम्हार दूरदराज के इलाकों से मंगवाते हैं. दिल्ली में बर्तन बनाने वाली मिट्टी हर जगह नहीं मिलती. जिसके बाद इस मिट्टी को पूरी तरह सूखा कर तोड़ा जाता है. पाउडर की तरह पीस कर आंटे की तहत गूंधा जाता है और अंत मे इसे चाक पर चढ़ा कर इससे बर्तन बनाए जाते हैं.

दीवाली से कुछ महीने पहले से ही कुम्हार दीये बनाने शुरू कर देते हैं. कुम्हार अपने हाथों से इन दीयों को सजा-संवार कर तैयार करता है. मिट्टी के दीये तैयार होने के बाद इन्हें भट्ठी में पकाया जाता है और इनपर रंग भी चढ़ाए जाते है. जिससे कई रंगों के दिये बाजारों में देखने को मिलते हैं.

सीलिंग से परेशान हैं कुम्हार
पर्यावरण को देखते हुए दीवाली पर एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एमसीडी ने कुम्हारों की भट्ठियों को सील कर दिया है. इन कुम्हारों का पुश्तैनी कारोबार अब दिल्ली में बंद होने के कगार पर पहुंच गया है. अब सीलिंग की मार से यह संख्या सिमटकर कुछ हजारों में ही रह गई है. अधिकतर भट्टियों को सील किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details