दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुराड़ी विधायक संजीव झा ने मृतक पति-पत्नी का कराया अंतिम संस्कार - बुराड़ी विधायक संजीव झा ने मृतको का कराया अंतिम संस्कार

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच बुराड़ी इलाके के एक परिवार के लिए मसीहा के रूप में विधायक संजीव झा साबित हुए. जिन्होंने इलाके में पति-पत्नी की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार खुद करवाया.

Burari MLA Sanjeev Jha cremated the dead
बुराड़ी विधायक संजीव झा

By

Published : Apr 28, 2021, 7:08 AM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके के शक्ति एन्क्लेव में पति-पत्नी की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. बताया जा रहा है मृतकों के परिवार में सिर्फ उनका लड़का है और बहू बुराड़ी अस्पताल में भर्ती है. मृतकों के लड़के को माता-पिता के अंतिम संस्कार करने में काफी दिक्कतें आ रही थी.

बुराड़ी विधायक संजीव झा

इस बात की जानकारी जैसे ही स्थानीय विधायक संजीव झा को मिली. उन्होंने सामाजिकता का परिचय देते हुए खुद पूरे परिवार की सहायता करने का जिम्मा उठाया. इन विषम परिस्थितियों में भी विधायक संजीव झा अपनी टीम के साथ मृतक पति-पत्नी के घर पहुंचे और उनके शवों का खुद ने अंतिम संस्कार करवाया.

ये भी पढ़ें:-बुराड़ी विधायक संजीव झा ने किया स्कूल का निरीक्षण

विधायक संजीव झा के जरिए कराए गए काम को स्थानीय लोगों ने भी सराहा. वहीं विधायक संजीव झा ने लोगों से इस विषम परिस्थितियों में भी एक दूसरे की सहायता करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details