दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीएसईएस कर्मचारियों ने विकासपुरी में प्रदर्शन किया, बहाल करने की मांग - ब्लैक लिस्ट कर्मचारी प्रदर्शन द्वारका मोहन गार्डन दिल्ली

निजी बिजली कंपनी बीएसईएस से ब्लैक लिस्ट किए गए कर्मचारियों के समर्थन में अब आठ डिवीजन के सैकड़ों कर्मचारी भी आ गए हैं. लगातार 11 वें दिन भी उनका प्रदर्शन जारी रहा. विकासपुरी इलाके में अपने दफ्तर के बाहर इन कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और ब्लैक लिस्ट किए गए कर्मचारियों को जल्द बहाल करने की मांग की.

BSES employees protest in vikaspuri  in Delhi,  Demand for reinstatement
कर्मचारियों के समर्थन में प्रदर्शन

By

Published : Dec 6, 2020, 4:55 PM IST

नई दिल्ली: बिजली कंपनी बीएसईएस से निकाले गए कर्मचारियों के समर्थन में अब आठ डिवीजन के दूसरे कर्मचारी भी काम बंद कर आ गए हैं. इन सैकड़ों कर्मचारियों ने विकासपुरी इलाके में अपने दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि उनके साथ इतने सालों से सौतेला व्यवहार होता रहा है जबकि उनकी मांगों को सुनने वाला कोई नहीं है. उनसे लगातार भेदभाव भी किया जाता है. छोटी-छोटी बात पर या कई बार बिना किसी कारण के इन्हें विजिलेंस जांच की धमकी दी जाती है और फिर ब्लैक लिस्ट कर दिया जाता है. जिसकी वजह से इनका काम करना बेहद मुश्किल हो गया है.

कर्मचारियों के समर्थन में प्रदर्शन

कर्मचारियों का परिवार सड़कों पर आ गया

कर्मचारियों का कहना है कि जिन कर्मचारियों को निकाला गया, उनकी कोई गलती भी नहीं है. कंपनी के ठेकेदारों के रवैया के कारण इन कर्मचारियों का परिवार सड़कों पर आ गया है. इन्होंने अपनी मांगों को लेकर कई बार कंपनी के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की. इसके साथ ही दिल्ली सरकार को भी कई बार मेल कर चुके हैं, बावजूद इसके कोई इनकी समस्या सुनने वाला नहीं है.



8 डिवीजन के कर्मचारी काम बंद कर समर्थन में

ब्लैक लिस्ट किए गए कर्मचारियों के समर्थन में अब द्वारका, मोहन गार्डन, उत्तम नगर, विकासपुरी, जनकपुरी, टैगोर गार्डन सहित आठ डिवीजन के सैकड़ों कर्मचारी भी काम बंद कर समर्थन में आ गए हैं. इनके साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी लगातार मांग है कि इन्हें काम पर वापस रखा जाए नहीं तो यह काम पर नहीं लौटेंगे. वहीं इस मामले पर कंपनी का कोई बड़ा अधिकारी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं हुआ.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details