दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रेप के बदले मर्डर! तिहाड़ में सबके सामने भाई ने आरोपी को उतार दिया मौत के घाट - Delhi Police News

तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी जोन में सोमवार को दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे कैदी की हत्या कर दी गई. जेल अधिकारियों ने वारदात को अंजाम देने वाले कैदी और मृतक के बीच पुरानी दुश्मनी की बात बताई है.

Brother took revenge due to rape with sister in Tihar Jail
रेप के बदले मर्डर! तिहाड़ में सबके सामने भाई ने आरोपी को उतार दिया मौत के घाट

By

Published : Jun 30, 2020, 5:19 PM IST

नई दिल्ली: देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल एक कैदी ने दूसरे कैदी की जान लेने का मामला सामने आया है. जिसमें जाकिर नाम के एक कैदी ने अपनी बहन का रेप करने वाले मेहताब नाम के कैदी को पेट में चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया.

भाई ने जेल में लिया बहन के रेप का बदला

ऐसे लिया बदला

जानकारी के मुताबिक यह वारदात तिहाड़ जेल के जेल नंबर 8 में उस दौरान हुई, जब सभी कैदी सुबह की प्रेयर करने के लिए बाहर आ रहे थे. इसी दौरान जाकिर ने ग्राउंड फ्लोर से फर्स्ट फ्लोर पर जाकर मेहताब के पेट में खुद से बनाई हुई चाकू से कई बार वार कर उसे जान से मार डाला.

रेप का आरोपी था मृतक

आपको बता दें कि मृतक मेहताब ने जाकिर की छोटी बहन के दुष्कर्म के मामले में तिहाड़ जेल के जेल नंबर आठ में बंद था. वहीं आरोपी जाकिर भी एक मर्डर के मामले में उसी जेल में बंद था. लेकिन अन्य कैदियों के साथ जाकिर की लड़ाई होने के बाद और जाकिर की रिक्वेस्ट पर जेल प्रशासन ने उसे ग्राउंड फ्लोर के जेल नंबर चार में बंद कर दिया था. लेकिन सही मौका पाकर जाकिर ने मेहताब को चाकू से मार कर मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

फिलहाल मेहताब के शव को पश्चिमी दिल्ली के डीडीयू अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं हरी नगर पुलिस भी आरोपी जाकिर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details