नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान भी आपराधिक वारदाते राजधानी दिल्ली में कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ताजा मामला पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके से सामने आया है.
यहां पर मामूली कहासुनी के दौरान दो भाईयों पर आरोपियों ने तेज धारदार हथियार से हमला किया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. वहींं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.
पीड़ित गया था सामान लेने
जानकारी के मुताबिक नवदीप (25) परिवार के साथ तिलक नगर में रहता है. वह प्राइवेट कंपनी में काम करता है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि देर शाम वह ख्याला इलाके में सामान लेने जा रहा था. रास्ते में उसकी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई. आरोपियों की संख्या ज्यादा होने के कारण पीड़ित घर भाग आया.