दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

घर से सामान लेने गए युवक पर हमला, पुलिस ने किया दर्ज मामला - दिल्ली पुलिस

दिल्ली में लॉकडाउन में इतने नियमों के बावजूद भी क्राइम की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. ति‍लक नगर इलाके में मामूली कहासुनी के दौरान दो भाईयों पर आरोप‍ियों ने तेज धारदार हथ‍ियार से हमला क‍िया. मौके से बदमाश फरार हो गए.

boy attacked by crooks when he gone to collect goods
तिलक नगर में हुआ दो भाईयों पर हमला

By

Published : May 13, 2020, 8:29 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान भी आपराधिक वारदाते राजधानी दिल्ली में कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ताजा मामला पश्चिमी दिल्ली के ति‍लक नगर इलाके से सामने आया है.

तिलक नगर में हुआ दो भाईयों पर हमला

यहां पर मामूली कहासुनी के दौरान दो भाईयों पर आरोप‍ियों ने तेज धारदार हथ‍ियार से हमला क‍िया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. वहींं मामले की सूचना म‍िलने पर मौके पर पहुंची पुल‍िस ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया.

पीड़ित गया था सामान लेने

जानकारी के मुताबिक नवदीप (25) पर‍िवार के साथ त‍िलक नगर में रहता है. वह प्राइवेट कंपनी में काम करता है. पुल‍िस को दी श‍िकायत में पीड़ित ने बताया क‍ि देर शाम वह ख्‍याला इलाके में सामान लेने जा रहा था. रास्‍ते में उसकी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई. आरोप‍ियों की संख्‍या ज्‍यादा होने के कारण पीड़ित घर भाग आया.



घर पर पहुंचकर किया हमला

पीड़ित का आरोप है क‍ि उसके पीछे-पीछे आरोपी आये और उसे घर के बाहर घेर कर मारपीट करने लगे. वहीं नवदीप की चीख-पुकार सुनकर उसका भाई मनदीप वहां पहुंचा, ज‍िसे आरोप‍ियों ने पकड़ ल‍िया. पीड़ित का आरोप है क‍ि हमलावर चार से पांच की संख्‍या में थे. मारपीट के दौरान आरोप‍ियों ने तेज धारदार हथ‍ियार से दोनों भाईयों पर हमला क‍िया और मौके से फरार हो गये.

पुलिस कर रही जांच

वहीं घटना के बारे में पुल‍िस के एक वरि‍ष्‍ठ अध‍िकारी ने बताया क‍ि उक्‍त मामले में केस दर्ज कर ल‍िया गया है. फि‍लहाल पुल‍िस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details