नई दिल्ली: नर सेवा नारायण सेवा के तहत गैर सरकारी संस्था जेनरेशन एक्स ने रक्तदान महाशिविर का आयोजन किया. वेस्ट ज्योति नगर इलाके में शिविर लगाया गया था. इस दौरान न केवल युवाओं ने बल्कि हर आयुवेग के लोगों ने शिविर में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.
संस्था ने लगातार 11 वें वर्ष ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर एक कीर्तिमान भी बनाया है. संगठन से जुड़े पदाधिकारियों का कहना कि समाजसेवा की कड़ी में रक्तदान से बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता क्योंकि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता, बल्कि मानव शरीर में इसका निर्माण होता है. कैंप में रक्तदान करने वाले डोनर को हेलमेट भी दिया गया.
'हजार यूनिट ब्लड इकट्ठा करने की कोशिश'
उत्तर पूर्वी जिले के वेस्ट ज्योति नगर इलाके में दुर्गापुरी चौक के पास लोनी रोड पर Gen X फाउंडेशन के तत्वाधान में 11 वें रक्तदान महाशिविर का आयोजन किया गया. संस्था के अध्यक्ष संदीप गर्ग ने बताया कि संस्था हर साल की तरह इस साल भी विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है. कोशिश रहेगी कि आठ सौ से करीब एक हजार यूनिट ब्लड इकट्ठा किया जाए. पिछले वर्ष 25 नवंबर को लगाए शिविर में पांच सौ यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया था.