दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

समाजसेवा: संस्था Gen X ने वेस्ट ज्योति नगर में लगाया ब्लड डोनेशन कैंप - etv bharat

गैर सरकारी संस्था जेनरेशन एक्स ने रक्तदान महाशिविर का आयोजन किया. इस दौरान युवाओं के साथ-साथ हर आयुवेग के लोगों ने शिविर में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.

Blood Donation Camp organized by Gen X foundation in delhi
Gen X ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

By

Published : Dec 16, 2019, 11:41 AM IST

Updated : Dec 16, 2019, 1:02 PM IST

नई दिल्ली: नर सेवा नारायण सेवा के तहत गैर सरकारी संस्था जेनरेशन एक्स ने रक्तदान महाशिविर का आयोजन किया. वेस्ट ज्योति नगर इलाके में शिविर लगाया गया था. इस दौरान न केवल युवाओं ने बल्कि हर आयुवेग के लोगों ने शिविर में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.

Gen X ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

संस्था ने लगातार 11 वें वर्ष ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर एक कीर्तिमान भी बनाया है. संगठन से जुड़े पदाधिकारियों का कहना कि समाजसेवा की कड़ी में रक्तदान से बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता क्योंकि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता, बल्कि मानव शरीर में इसका निर्माण होता है. कैंप में रक्तदान करने वाले डोनर को हेलमेट भी दिया गया.

'हजार यूनिट ब्लड इकट्ठा करने की कोशिश'
उत्तर पूर्वी जिले के वेस्ट ज्योति नगर इलाके में दुर्गापुरी चौक के पास लोनी रोड पर Gen X फाउंडेशन के तत्वाधान में 11 वें रक्तदान महाशिविर का आयोजन किया गया. संस्था के अध्यक्ष संदीप गर्ग ने बताया कि संस्था हर साल की तरह इस साल भी विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है. कोशिश रहेगी कि आठ सौ से करीब एक हजार यूनिट ब्लड इकट्ठा किया जाए. पिछले वर्ष 25 नवंबर को लगाए शिविर में पांच सौ यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया था.

युवाओं को लुभाने के लिए गिफ्ट में दिए हेलमेट
संस्था ने इए बार युवाओं को आकृषित करने के लिए कैंप में आने वाले ब्लड डोनर को गिफ्ट स्वरूप हेलमेट दिए. महिला डोनर को महिलाओं वाला हेलमेट गिफ्ट दिया गया, संस्था के इस कदम की हर किसी ने सराहना की. शिविर में सुबह से ही रक्त दाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. एक घंटे में ही सौ यूनिट रक्त इकठ्टा किया जा चुका था.

युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक होना जरूरी
देश का युवा वर्ग जिस तरह से हर कार्य में बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर समाज मे अहम भागीदारी निभाता है. ऐसे में यह भी बहुत जरूरी है कि युवा वेग रक्तदान के प्रति पूरी तरह से जागरूक रहे और समाजसेवा के इस काम में भी अपनी भागीदारी दिखाए.

इस कैंप का खास मकसद यही था कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मोटिवेट करके ब्लड डोनेशन कराया जाए, ताकि समाज के निर्माण में हर किसी की भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सके.

Last Updated : Dec 16, 2019, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details