दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

समाजसेवी जितेंदर सिंह संटी की ओर से तिलक नगर में लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप - रक्तदान शिविर

समाजसेवी जितेंदर सिंह संटी की संस्था ने शहीद भगत सिंह सेवा दल की तरफ से तिलक नगर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया. उन्होंने कहा कि यहां कलेक्ट किया गया ब्लड कोरोना मरीजों को दिया जाएगा.

blood donation camp in tilak ngr with the help of jitender singh santi
तिलक नगर ब्लड डोनेशन कैंप

By

Published : Aug 9, 2020, 10:02 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना काल में इंसानियत की मिसाल पेश कर चुकी जितेंदर सिंह संटी की संस्था ने अब नई पहल शुरू कर दी है. संस्था ने शहीद भगत सिंह सेवा दल की तरफ से तिलक नगर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया. जहां काफी संख्या में लोगों ने ब्लड डोनेट किया.

तिलक नगर में लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

शहीद भगत सिंह सेवा दल की तरफ से एकबार फिर तिलक नगर में रक्तदान शिविर लगाया गया. जहां आमलोगों के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने भी रक्त देकर इंसानियत का फर्ज निभाया. इस दौरान संस्था के प्रमुख और कोरोना वॉरियर्स जितेंदर सिंह संटी भी पहुंचे और लोगों का हौसला बढ़ाया.

जितेंदर सिंह संटी ने कई कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित भी किया. उन्होंने कहा कि उनकी संस्था कोरोना से पहले भी लोगों के लिए अलग-अलग काम कर रही है थी. और अब इस संकट के समय में कैसे पीठ दिखा सकते थे. साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार पर सवाल भी उठाए.

शहीद भगत सिंह सेवा दल इससे पहले पांच बार रक्तदान शिविर लगा चुकी है और छठा शिविर तिलक नगर में लगाया. यहां से जमा रक्त को कोरोना मरीजों को दिया जाएगा. जितेंदर सिंह संटी अबतक 300 से अधिक कोविड19 से संक्रमित मृतकों के शवों का दाह संस्कार कर चुके हैं. उन्होंने ऐसा कर इंसानियत की मिशाल पेश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details