नई दिल्ली:बीजेपी की प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्षा योगिता सिंह ने एलएनजेपी अस्पताल में एक जिंदा नवजात को मृत बता कर उसके परिजनों को सौंपने के मामले को डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही बताया है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी लापरवाही के बावजूद अभी तक दिल्ली महिला आयोग चुप क्यों है? सिंह ने कहा कि हर छोटे-बड़े मुद्दे पर बोलने वाली स्वाति मालीवाल का इस बड़ी लापरवाही और संवेदनशील मुद्दे पर चुप रहना उन्हें सवालों के कटघरे में खड़ा करता है. उन्होंने केजरीवाल सरकार से सवाल किया कि क्या इसी तरह की व्यवस्था को विश्व स्तरीय व्यवस्था की संज्ञा दी जाती है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में विश्व स्तरीय व्यवस्था की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सभी दावों की पोल इस घटना ने खोल दिया है. उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि बच्ची को जिंदा देखकर जब परिजन उसे लेकर एलएनजेपी अस्पताल दोबारा पहुंचे तो डॉक्टरों ने आगे की इलाज करने की जगह उस बच्ची को देखने से भी मना कर दिया.