दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

LNJP अस्पताल में हुई घटना पर BJP की महिला विंग भड़की, कहा- अभी तक दिल्ली महिला आयोग चुप क्यों? - एलएनजेपी अस्पताल में एक जिंदा नवजात को मृत

नई दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में एक 23 हफ्ते के भ्रूण की डिलीवरी की गई. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर परिवार को घर भेज दिया. घर पहुंचकर परिजनों ने देखा कि बच्ची की सांसें चल रही थी. बाद में वह फिर अस्पताल पहुंचे जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. इस मामले पर बीजेपी की प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्षा योगिता सिंह ने केजरीवाल और स्वाति मालीवाल से कड़े सवाल किये हैं.

भाजप की दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता सारिका जैन
भाजप की दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता सारिका जैन

By

Published : Feb 20, 2023, 10:34 PM IST

भाजप की दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता सारिका जैन

नई दिल्ली:बीजेपी की प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्षा योगिता सिंह ने एलएनजेपी अस्पताल में एक जिंदा नवजात को मृत बता कर उसके परिजनों को सौंपने के मामले को डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही बताया है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी लापरवाही के बावजूद अभी तक दिल्ली महिला आयोग चुप क्यों है? सिंह ने कहा कि हर छोटे-बड़े मुद्दे पर बोलने वाली स्वाति मालीवाल का इस बड़ी लापरवाही और संवेदनशील मुद्दे पर चुप रहना उन्हें सवालों के कटघरे में खड़ा करता है. उन्होंने केजरीवाल सरकार से सवाल किया कि क्या इसी तरह की व्यवस्था को विश्व स्तरीय व्यवस्था की संज्ञा दी जाती है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में विश्व स्तरीय व्यवस्था की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सभी दावों की पोल इस घटना ने खोल दिया है. उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि बच्ची को जिंदा देखकर जब परिजन उसे लेकर एलएनजेपी अस्पताल दोबारा पहुंचे तो डॉक्टरों ने आगे की इलाज करने की जगह उस बच्ची को देखने से भी मना कर दिया.

इसे भी पढ़ें:Pre-term Delivery: LNJP अस्पताल ने बच्ची को मृत बताकर भेजा, घर पहुंचते ही चलने लगी सांस

वहीं, इस मामले को लेकर भाजपा की दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता सारिका जैन ने भी स्वाति मालीवाल और आप पर निशान साधा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की विश्व स्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था की सच्चाई अब सबके सामने आ चुकी है. एलएनजेपी अस्पताल में जिंदा नवजात को मृत घोषित कर दिया गया. उसके बाद भी अभी तक दिल्ली महिला आयोग चुप क्यों है?, ये बहुत ही शर्म की बात है. हर छोटे-बड़े मुद्दे पर बोलने वाली स्वाति मालीवाल का इस बड़ी लापरवाही और संवेदनशील मुद्दे पर चुप रहना उन्हें सवालों के कटघरे में खड़ा करता है. केजरीवाल जी क्या इसी तरह की व्यवस्था को विश्व स्तरीय व्यवस्था की संज्ञा दी जाती है?

इसे भी पढ़ें:LG वीके सक्सेना ने Delhi के सभी जिलों में मेडिकल बोर्ड के गठन की मंजूरी दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details