नई दिल्ली: 1984 सिख दंगों के केस से जुड़े कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को सीबीआई ने वॉइस सैंपल के लिए CFSL लैब बुलाया है. इस मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि अब तक कांग्रेस टाइटलर को क्लीन चिट देती आई, लेकिन अब सज्जन की तरह उन्हें भी जेल जाना होगा.
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि जगदीश टाइटलर 1984 के कत्लेआम का मुख्य आरोपी है. उन्हें सीबीआई ने उनके वॉयस सैंपल लेने के लिए समन भेजा है. उन्होंने कहा कि जब सीबीआई ने जगदीश टाइटलर को यूपीए की सरकार में क्लीन चिट दी, तब मैं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी में जनरल सेक्रेट्री था. तब मैंने कोर्ट में एक एप्लीकेशन फाइल की थी कि हमारे पास और सबूत हैं और जगदीश टाइटलर की क्लीन चिट वापस ली जाये. इसके चलते सीबीआई ने माना और उसी आधार पर टाइटलर को बुलाया जा रहा. अब कुछ दिन पहले जज साहब के सामने एक प्रत्यक्षदर्शी हरपाल कौर ने बयान दिए, जिसमें उन्होंने बताया कि पुल बंगश में जगदीश टाइटलर आये और कैसे उन्होंने कत्लेआम कराया. सिरसा ने कहा कि टाइटलर कत्लेआम के सीधे दोषी हैं. उन्होंने ही कत्लेआम कराया. मैं दावे के साथ यह कह सकता हूं कि जगदीश टाइटलर को कांग्रेस हमेशा क्लीनचिट देती आ रही है.