नई दिल्ली:दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली की मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय को पत्र लिखा. पिछले 1 महीने के दौरान मेयर के बार-बार घोषणा के बावजूद डीबीसी कर्मचारियों के सर्विस कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने की बात कहने के बावजूद उसे अब तक बढ़ाया नहीं जा सका है, इसलिए उन्होंने मेयर को पत्र लिखा.
पत्र में कहा गया है कि एमसीडी के अन्य सभी अनुबंधित कर्मचारियों की तरह डीबीसी कर्मचारियों को भी मेयर के ट्विटर और मीडिया बयानों के माध्यम से आश्वासन दिया गया था कि उनके सर्विस कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू किया गया है, जबकि दिल्ली प्रदेश बीजेपी कहती रही कि यह सिर्फ सोशल मीडिया पर चल रहा. कागज पर कुछ भी नहीं हो रहा.
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि मेयर सिर्फ डीवीसी कर्मचारियों को गुमराह कर रही है. इन सभी संविदा कर्मचारियों में डीबीसी कर्मचारी लगभग 2 दशक से लगातार काम कर रहे हैं और दिल्ली में चिकित्सा संकट के दौरान काफी योगदान दिया है. साथ ही संपत्ति कर विभाग जैसे अन्य विभागों के सर्वेक्षण कार्य मैं भी उनका सहयोग रहता है. इतना ही नहीं दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता का कहना है कि यह चौंकाने वाला है कि अब तक डीबीसी के कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया गया है. इसकी वजह से 1 अप्रैल के बाद उन्हें वेतन मिलने की संभावना नहीं है.