दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीएम केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी चलाएगी जन जागरण अभियान - Leader of Opposition Ramveer Singh Bidhuri

दिल्ली प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा एक सोची समझी साजिश है. बीजेपी आने वाले दिनों में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 28, 2023, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि इन दोनों का इस्तीफा लेना एक सोची समझी साजिश है. इसलिए आने वाले दिनों में बीजेपी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाएगी.

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि यह राजनीतिक चाल है क्योंकि जैसे-जैसे शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री को यह लगने लगा है कि इस जांच में वह भी फंस सकते हैं. इसलिए उन्होंने अपने आप को बचाने की एक चाल चली है क्योंकि अगर नैतिकता के आधार पर इन दोनों मंत्रियों से इस्तीफा लिया जाता तो यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था.

सचदेवा ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया के मामले में दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी की याचिका पर सुनवाई नहीं की और उन्हें आईना दिखाया. सुप्रीम कोर्ट में उनकी सुनवाई नहीं होने से यह साफ है कि आम आदमी पार्टी को प्रशासनिक और न्यायिक मामलों में नियमानुसार चलना होगा. आम आदमी पार्टी को संविधान के अनुसार ही सब कुछ करना होगा. दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष ने इस बात की घोषणा की कि केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले और अन्य भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली में संघर्ष समिति बनाई है, जिसके चेयरमैन नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सचिव कुलजीत सिंह चहल और सदस्य जयप्रकाश और अशोक गोयल होंगे.

इसे भी पढ़ें:Education Vs Liquor Policy: दिल्ली सरकार की साख को शिक्षा ने उठाया, शराब ने डुबाया

ये लोग बुधवार से दिल्ली के अलग-अलग चौराहों पर प्रदर्शन करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरण अभियान भी शुरू करेंगे. इसकी शुरुआत कल आईटीओ से होगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली में इस अभियान को सफल बनाने के लिए एक प्रचार समिति भी बनाई गई है, जिसमें आरती मेहरा, जितेंद्र महाजन, प्रवीण शंकर कपूर, हरीश खुराना, वीरेंद्र बब्बर और रिचा पांडे मिश्रा शामिल हैं. इसके बाद अगले चरण में बीजेपी दिल्ली सरकार के विरुद्ध सभी 13649 बूथ पर जन जागरण अभियान की शुरुआत करेगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधायक दल की ओर से मांग की कि मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा दें. उन्होंने कहा कि नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में शराब की कई दुकानें खुलीं जिसका विरोध बीजेपी ने शुरू से ही किया. बिधूड़ी के अनुसार शराब की नई दुकानें खोलने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सभी नियमों को ताख पर रख दिया, यहां तक कि स्कूल, धार्मिक स्थल और रिहायशी इलाकों को भी नहीं बख्शा और दिल्ली के युवाओं को नशे की लत लगाने का षड्यंत्र किया. उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई ड्राई डे को भी घटाया जा रहा है और यह मास्टर प्लान का उल्लंघन है.

संघर्ष समिति के सचिव कुलजीत चहल ने कहा कि बीजेपी कल सुबह साढ़े दस बजे से 12 बजे के बीच दिल्ली के आईटीओ सहित प्रमुख चौराहों पर दिल्ली सरकार के शराब घोटाले और भ्रष्टाचार का विरोध करेगी साथ ही जन जागरण अभियान चलाएगी. आईटीओ पर प्रदर्शन का नेतृत्व कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी करें. इसके अलावा बुराड़ी चौक पर सांसद मनोज तिवारी, खानपुर डिपो पर रमेश बिधूड़ी, नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन पर सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर, राजीव चौक पर प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, बवाना चौक पर विजेंद्र गुप्ता, जीटीबी अस्पताल पर हर्ष मल्होत्रा, अक्षरधाम पर दिनेश प्रताप सिंह, मधुबन चौक पर अशोक गोयल, देवराहा शास्त्री नगर चौक पर विजय गोयल और जयप्रकाश उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ें:Mayor of Delhi became active: एमसीडी में सक्रिय हुईं मेयर, बीजेपी शासन के कार्यों की मांगी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details