नई दिल्ली:दिल्ली की जनता प्रदूषण से परेशान है. पूरे दिल्ली में धुंध की चादर बिछी है. इस पर BJP और AAP के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है. ताजा मामला विज्ञापन से जुड़ा है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण कम करने के लिए अखबार में विज्ञापन दिया है. इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद ने निशाना साधा है. उन्होंने एक वीडियो जारी किया है.
वीडियो में पहले दिल्ली के प्रदूषण के कारण घर के भीतर रखने वाले पौधों पर जमा धूल की परत को दिखाया गया है. इसके बाद उन्होंने अखबार में दिए गए विज्ञापन की चर्चा की और कहा कि अब दिल्ली से प्रदूषण पूरी तरह खत्म हो गया, क्योंकि अरविंद केजरीवाल दूसरे राज्य के चुनाव में व्यस्त थे. अब दिल्ली में वापस आ गए हैं और उन्होंने प्रदूषण खत्म करने के लिए सारे इंतजाम कर दिए हैं. केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उनके द्वारा विज्ञापन में लोगों से जो अपील की गई है कि लोग अपने घरों में रहे, कार पूलिंग करें.
ये भी पढ़ें:Delhi Air Pollution: दिल्ली के एक्यूआई में आंशिक सुधार, बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम?