नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के नवीनीकरण का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी इस मामले को लेकर पूरी तरह से हमलावर है, जिसे लेकर संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल का बचाव किया था. वहीं अब दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने संजय सिंह के साथ-साथ केजरीवाल को आड़े हाथों लिया.
खुराना ने कहा कि जिस प्रकार संजय सिंह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के रिनोवेट करने पर जो 45 करोड़ खर्च हुए, उसको डिफेंड कर रहे थे. उसमें संजय सिंह के पास कोई तर्क नहीं था. वह एक बार तर्क दे रहे हैं कि उनके घर की छत तीन बार गिर गई, इसलिए हमने उस पर खर्चा किया. वहीं दूसरी बार कह रहे हैं कि यह घर 1942 का बना हुआ था, इसलिए उस पर खर्चा किया.
हरीश खुराना का कहना है कि सवाल यह उठता है कि घर की छत गिर गई थी तो घर की छत की मरम्मत के लिए खर्चा करें. एक करोड़ पर्दे के ऊपर, 3 करोड़ किचन के ऊपर, डेढ़ करोड़ के वार्ड रोब के ऊपर, 6 करोड़ रुपए टाइल्स और अन्य चीजों पर, इतना बेवजह का खर्च करना यह कहां का तर्क है. आप से सवाल पूछा जा रहा है कि परदे के ऊपर इतना खर्च क्यों किए, तो आप बात को ले जा रहे हो विजय रूपानी के ऊपर. सवाल पूछा जा रहा है कि किचन पर इतना खर्च क्यों किया? तो आप जा रहे हो प्रधानमंत्री मोदी जी के ऊपर.